Menu
blogid : 8115 postid : 821395

बी जे पी का विजय रथ

aarthik asmanta ke khilaf ek aawaj
aarthik asmanta ke khilaf ek aawaj
  • 166 Posts
  • 493 Comments

२३ दिसमबर को दो राज्यों के विधान सभा चुनाव का परिणाम आया .झारखण्ड में बी जे पी ने सहयोगी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा तो बी जे पी को पूर्ण बहुमत मिला और अब झारखण्ड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना तय है . जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने की कवायद बी जे पी और अन्य पार्टियां कर रहीं हैं क्यूंकि जम्मू कश्मीर में किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला . बी जे पी ने जम्मू की २३ सीटों पर जीत दर्ज करायी है लेकिन इसके उलट कश्मीर में बी जे पी एक भी सीट जीतने में नाकाम रही . चुनाव प्रचार के दौरान मोदी जी के चुनावी भाषण को सुनने के लिए कश्मीरी अवाम हजारों की संख्या में आये भी मोदी जी को उन्होंने सुना पर मोदी जी को वोट नहीं दिया इसका क्या कारन हुवा? इसका मंथन मोदी जी एवं बी जे पी के अध्यक्ष अमित साह जी को करना होगा भारतीय जनता पार्टी इस मुगालते में है की अब मोदी जी का विजय रथ नहीं रुकने वाला . और आने वाले बिहार विधान सभा के चुनाव में भी बी जे पी का जादू चलेगा . मेरी राय में बी जे पी में जो मोदी जी का जादू चलता था वह कम हुवा है और अगर मोदी जी की सरकार इसी तरह अपने चुनावी वायदों को भूलकर केवल “सबका साथ सबका विकास” का झूठा नारा देती रहेगी तो आने वाले दिनों में बी जे पी का जनाधार घटेगा क्यूंकि सबका विकास होता दिखाई नहीं दे रहा . मोदी जी को केंद्र में सरकार बनाये हुए ६ महीने गुजर गए, देश की गरीब जनता को क्या मिला ?
केवल कोरे वायदे से अब देश की जनता नहीं खुश होने वाली जनता को बुनियादी सुविधाएँ चाहिए , युवाओं को रोजगार चाहिए (कहाँ गया स्किल डेवलपमेंट का प्रोग्राम ) कितनों का स्किल डेवलप किया गया ,स्वक्ष भारत अभियान का क्या हुवा ? केवल टेलीविजन पर नेताओं और सैलीबरेटी लोगों द्वारा फोटो खिचवाने से भारत स्वक्ष नहीं हो जायेगा . मैं बिहार के राजधानी पटना शहर में रहता हूँ . यहाँ तो जिधर देखो गंदगी ही गंदगी है .कम से कम बिहार से जो सांसद जीत कर लोकसभा में गए हैं वे भी अगर अपने क्षेत्रों को ही साफ सुथरा बनाने का प्रयास करते तो मोदी जी का यह नारा भी सफल होता जो की बहुत ही आसान काम है , फिर भी इतने आसान काम को भी करने के लिए ये सांसद आगे आते नहीं दिखाई देते अगर तो बी जे पी को बिहार में जीत हासिल करनी है तो वर्तमान बी जे पी सांसदों को बिहार वासियों की क्या समस्या है उसे ध्यान में रखते हुए बिहार में जो वर्तमान में सरकार है उस पर दबाव बनाकर जनता का काम कराना होगा जनता की समस्यायों का निदान कराना होगा . यह कह देने मात्र से की इन सब कामों का जिम्मा प्रदेश सरकार का है इसमें केंद्र सरकार क्या कर सकती है ? काम नहीं चलने वाला , और यही बहाना लेकर हाथ पर हाथ धरकर यहाँ के बी जे पी सांसद बैठे रहेंगें तो बी जे पी बिहार में चुनाव जीतने का जो ख्वाब देख रही है वह ख्वाब ही रह जायेगा . जनता को लगना चाहिए की भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में राज करने वाली पार्टी से अलग है . निस्संदेह जबसे नितीश कुमार ने बी जे पी से गठबंधन तोडा है उनकी पार्टी का ग्राफ गिरता गया है . खासकर के जब से लालू जी के आर जे डी से गठबंधन करके तो जदयू ने भारी भूल की है और प्रदेश की जनता जंगल राज -२ की तकलीफ झेल रही है . हत्या ,लूट की घटना में बढ़ोतरी बड़ी तेजी से हो रही है आर जे डी नेता सहाबुद्दीन जो जेल में हैं वे वहीँ से बैठे बैठे हत्या की सुपारी दे रहें हैं और प्रदेश सरकार इस पर मौन है . जनता भी इन सब घटनाओं से प्रभावित हो रही है अतः अगर थोड़ा भी काम बी जे पी बिहार में जनता के लिए कराती है बिहार के प्रशासन पर दबाव बनती है तो बिहार जीतने में बी जे पी को आसानी होगी अब देखना है मोदी जी इन विन्दुओं पर विचार करते हैं या नहीं . केवल जीतने के सपने देखने से जीत हासिल नहीं होने वाली और भाषणों से जनता का पेट नहीं भरने वाला इसका ध्यान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेताओं को भी करना होगा .तब जाकर अक्टूबर में होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजय हासील होगी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply