Menu
blogid : 8115 postid : 693573

‘आप’ को फेल करने के लिए देश कि सभी पार्टियां एकजुट हो रहीं हैं

aarthik asmanta ke khilaf ek aawaj
aarthik asmanta ke khilaf ek aawaj
  • 166 Posts
  • 493 Comments

देश के गृह मंत्री श्री शिंदे अरविन्द केजरीवाल को ‘एडा ‘ कह रहें हैं मराठी भाषा में एडा का मतलब पागल होता है दिल्ली के मुख्य मंत्री केजरीवाल कि मांग है दिल्ली का परशासन सुचारु रूप से चलाने के लिए दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार के अधीन होना चाहिए और ऐसी मांग पिछली सभी सरकारों ने किया है जब भी दिल्ली में कानून ब्यवस्था कि समस्या हुयी है शीला दीक्षित भी कल तक हर घटना के होने पर अपन पल्ला यह कहकर झाड़ती रहीं है, कि दिल्ली कि पुलिस तो केंद्र सरकार के अधीन है, मैं! क्या कर सकती हूँ पर ‘आप’ के नेता अरविन्द केजरीवाल अपनी जिम्मेवारियों से पल्ला नहीं झाड़ना चाहते हैं वे दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार के प्रति जवाबदेह बनाना चाहते हैं तो इसमें गलत क्या है ? और जब केंद्रीय गृह मंत्री शिंदे ने उनकी यह जायज मांग नहीं मानी, तो अरविन्द केजरीवाल को धरने पर बैठना पड़ा . अरविन्द केजरीवाल को जनता कि तकलीफों के लिए मुख्य मंत्री होते हुए आंदोलन का सहारा लेना पड़ा धरने पर बैठना पड़ा इस पर गृह मंत्री इतने बौखला गए कि वे सभी मान मर्यादा को भूलते हुए एक चुनी हुयी सरकार के मुख्य मंत्री को पागल कहने में भी कोई गुरेज नहीं किया उन्होंने अपन धैर्य खो दिया और दिल्ली के मुख्य मंत्री को पागल करार दिया, उनकी इस गैरजिम्मेदाराना बयान पर कांग्रेस कि अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी भी चुप बैठी रहीं कोई प्रतिक्रिया तक नहीं दी , इतना ही नहीं महाराष्ट्र के शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे तो एक कदम आगे निकल गए उन्होंने अरविन्द केजरीवाल कि तुलना राखी सावन्त से कर डाली जो मुम्बई कि एक आइटम गर्ल है
इन सब बयानों से यही झलकता है कि अपने देश के अनुभवी नेताओं का नैतिक स्तर कितना नीचे गिर गया विरोध प्रकट करने का उनका यह अभद्र तरीका उनकी क़ाबलियत पर गहरा असर डालनेवाला है जनता आज इस तरह के अभद्र बयानों से उन नेताओं को चुनने वाली नहीं है जैसे जैसे वे राजनीती को गंदा करते जायेंगे उनकी जनता में लोकप्रियता घटेगी क्यूंकि आज जनता नेताओं के बयानों पर यकीन नहीं करती कौन नेता क्या कर रहा है? क्या कह रहा है ,उस पर यकीन करती है और नेताओं को चुनाव के दौरान उसी मुताबिक जीत और हार का सामान करना पडेगा
विरोधियों के लाख प्रयास और गलत बयानी के बाद भी अरविन्द केजरीवाल अपने लक्ष्य से नहीं डिगने वाले और आने वाले चुनाव में
‘आप ‘ पार्टी को ज्यादा से ज्यादा मतों से इस देश कि जनता ‘आम आदमी पार्टी ‘को जीत दिलानेवाली है हाँ! इतना जरूर है कि जो जीत दिल्ली में मिली है वैसे जीत अन्य राज्यों में नहीं मिलनी वाली लेकिन उनकी(आप ) मौजूदगी देश के अन्य प्रांतों में भी देखने को मिलेगी और बेशक कांग्रेस पार्टी जिनके समर्थन से आज दिल्ली में ‘आप ‘ कि सरकार बनी है जितना मर्जी अरविन्द केजरीवाल को फेल दिखाने-बताने का प्रयास करे अरविन्द केजरीवाल अपने मिशन से टस से मस नहीं होंगे और देश कि राजनीती में बदलाव लाकर छोड़ेंगे आज के नेताओं को बदलना होगा जनता से जुड़ना होगा ऐश मौज छोड़ना होगा गली कूंचों कि खाक छानना होगा लोगों कि समस्यायों को समझना होगा और उन समस्यायों का निदान करना सुनिश्चित करना होगा बड़े बड़े वायदों को जनता ने खूब सुना नेताओं ने बड़े सपने दिखाए पर लोगों कि हालत नहीं बदली विकास तो जरूर हुवा पर समावेशी विकास नहीं हुवा देश कि कुछ प्रतिशत लोग ही ऐसे विकास का लाभ ले पाये हैं और परिणाम यह हुवा कि अमीर और ज्यादा अमीर होता गया और गरीब अति गरीब होता गया और इन सब के जड़ में है भ्रष्टाचार ,घोटाला वर्त्तमान कांग्रेस कि सरकार दिल्ली कि पुलिस को दिल्ली सरकार के अधीन केवल इसलिए नहीं होने देना चाह रही है कि केजरीवाल उनके भ्रष्टाचार के कारनामों कि पोल ना खोल सकें और नेताओं को सलाखों के पीछे ना भेज पाएं लेकिन जनता भी इस सच को जानती है अतः इनके इस कारनामे का फल उनको आने वाले लोकसभा के चुनाव में मिलने वाला है और कांग्रेस पार्टी का सफाया होने ही वाला है झूठे विज्ञापनों से जनता को अब लुभाया नहीं जा सकता कांग्रेस पार्टी के युवा नेता राहुल गांधी कहते हैं उनकी पार्टी ने काम तो बहुत किया है पर उसकी मार्केटिंग उनकी पार्टी नहीं कर पायी अब कांग्रेस मार्केटिंग कर रही है देखना अब यह है कि उनकी पार्टी कितने सस्ते दामों में बिकती है क्यूंकि कांग्रेस पार्टी में टिकट का रेट तो करोड़ों में है लेकिन करोड़ देनेवाला नेता ठीक से समझ ले इस बार देश में राजनीती का ब्योपार नहीं हो पायेगा इस बार जिस पार्टी को जनता चंदा देगी वही पार्टी विजयी होगा अब जनता अपने मन पसंद नेता को नोट भी देगी और वोट भी देगी और वह पार्टी होगी ,
‘आम आदमी पार्टी’ सारी पार्टियां एकजुट हो लें पर अब कोई ‘आप ‘ को फेल नहीं कर सकता इतना तय है .

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply