Menu
blogid : 8115 postid : 682230

क्या ‘आप ‘ देश कि राजनीती में परिवर्तन ला सकेगी ?

aarthik asmanta ke khilaf ek aawaj
aarthik asmanta ke khilaf ek aawaj
  • 166 Posts
  • 493 Comments

आम आदमी पार्टी जिसके मुखिया श्री अरविन्द कजरीवाल हैं और जिन्होंने मात्र डेढ़ साल पहले ‘आप ‘ का गठन किया और जनजागरण एवं
संपर्क के जरिये असम्भव को सम्भव कर दिखाया आम आदमी पार्टी ने दिल्ली कि विधान सभा चुनाव में २८ सीटें जीतकर दोनों राष्ट्रिय पार्टियों को अचंभित कर दिया यहाँ तक कि आम आदमी पार्टी नेताओं को ऐसी जीत कि कोई उम्मीद नहीं थी . इस चुनाव में सबसे ज्यादा(३२ ) सीटें जीतकर भी भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने के लिए तैयार नहीं हुयी क्यूंकि सरकार बनाने के लिए ३६ विधायकों कि जरुरत थी और बी जे पी कांग्रेस पार्टी का समर्थन ले नहीं सकती थी और कांग्रेस पार्टी केवल ८ सीटों पर सिमटकर रह गयी कांग्रेस कि इस चुनाव में करारी हार हुयी और कांग्रेस समझ गयी कि अब अगर हम ‘आप ‘ का विरोध करेंगे तो पूरे देश में कांग्रेस पार्टी का सफाया हो जायेगा कांग्रेस पार्टी को सुबुद्धि जागी विचार मंथन किया और उन्होंने ‘आप ‘ का समर्थन किया इस समर्थन पर बी जे पी के नितिन गडकरी ने गलत बयानी की और आरोप लगाया कि दिल्ली के किसी ५ सितारा होटल में कांग्रेस पार्टी, एक बहुत बड़ा उद्योगपति और ‘आप’के बीच एक डील हुयी है लेकिन मिडिया के लाख पूछने पर भी उन्होंने उस होटल और उद्योगपति का नाम नहीं बताया और बताते भी कैसे ? मैं तो कहता हूँ बी जे पी ने क्यूँ नहीं ऐसी डील कर ली अगर ऐसी किसी डील से जनता का भला होता है तब देश कि सभी पार्टियों को ऐसा डील करना चाहिये जो जनहित में हो क्या इसके पहले ये दोनों राष्ट्रिय पार्टियां उद्योगपतियों से डील नहीं करती रहीं हैं आखिरकार लाखो करोड़ों के घोटाले ये पार्टियां किसके साथ मिलकर करती रहीं हैं? इस सत्य को भी गडकरी जी उजागर करते तो अच्छा था . आज दिल्ली में ‘आप ‘ कि सरकार बन चुकी है. आम आदमी पार्टी ने २८ दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में लाखों जनता के सामने शपथ ग्रहण किया ऐसा आज तक देश कि राजनीती के इतिहास में कभी नहीं हुवा था ‘आप ‘ के नेतागण दिल्ली मेट्रो से सफ़र किये और रामलीला मैदान शपथ ग्रहण करने के लिए पहुचे . शपथ ग्रहण के बाद अरविन्द केजरीवाल जो दिल्ली के मुख्य मंत्री चुने गए हैं उनका भाषण हुवा और अपने भाषण में उन्होंने अपने वायदों को दुहराया /गिनाया और एक चरण बध तरीके से उन वायदों को पूरा करने कि दिशा में काम करने लगे और २ मुख्य वायदे जो उन्होंने दिल्ली कि जनता के साथ किये थे
१.सबको ७०० लीटर पानी २. बिजली के बिल में ५० % कि कटौती इसको पूरा करके दिखाया
अरविन्द कजरीवाल ने यह भी कहा- देश कि राजनीती गंदी हो चुकी है ,इसको साफ़ करने कि जरुरत है और ‘आप ‘ इस गंदी राजनीती को साफ़ करके देश को दिखायेगी और आज देश कि जनता को भी ऐसा विश्वास है कि वे जरूर ऐसा कर पाएंगे क्यूंकि इस ‘आप’ ने राजनीती कि दशा /दिशा बदलने कि ठानी है . आम आदमी पार्टी ने यह भी एलान किया है कि वे आने वाले लोकसभा चुनाव में पूरे देश भर में अपने उम्मीदवार उतारेंगे और इसके लिए काम शुरू भी हो गया है पार्टी ने पूरे देश भर से ईमानदार और समर्पित लोगों को आमंत्रित किया है पार्टी से जुड़ने को कहा है और इनका दावा है कि चुनाव धन बल और बाहु बल के बिना भी लड़ा भी जा सकता है और चुनाव जीता भी जा सकता है . और ऐसा इस पार्टी ने देश कि राजधानी दिल्ली में कर के दिखाया है. और यही कारन है कि आज देश कि जनता के मन में एक आत्म विश्वास कि भावना जगी है कि अब समय आ गया है अपने देश कि राजनीती में सफाई होकर रहेगी भ्रष्ट अधिकारी एवं नेताओं के मन में डर समां गया है जरूर अब कोई नया भ्रष्टाचार करने के पहले उनको सोचना पडेगा .राजनीती कि नयी परिभाषा अरविन्द कजरीवाल लिखने वाले हैं और इसकी शुरुआत हो चुकी है जिस तरह आजादी कि लड़ाई में देश के समर्पित लोगों ने अपना तन- मन- धन सब देश के नाम लगा दिया था वही समय आज आया है इस देश में ईमानदार लोगों कि कभी कमी नहीं रही है पर चन्द बेईमानों ने ईमानदार लोगों कि आवाज को दबा कर रखा हुवा था राजनीती को लोगों ने सत्ता सुख भोगना है ऐसा बना रखा था आज नेताओं को जनता के सुख -दुःख से कोई मतलब नहीं रह गया था केवल और केवल जोड़ तोड़ कर सत्ता पर कैसे काबिज होना है यही खेल ये पार्टियां और नेता करने लगे थे और ५ वर्ष का कार्यकाल सरकार बनाने और सरकार बचाने में ही बिताने लगे थे मुद्दों कि राजनीती समाप्त हो गयी थी ‘बाटो और राज करो ‘ जैसा अंग्रेज सिखा गए थे वही काम देश कि दोनों राष्ट्रिय पार्टियां एवं क्षेत्रीय पार्टियां भी कर रही थी . जनता मूक दर्शक बन के रह गयी थी . यह देश का सौभाग्य ही कहलायेगा कि अरविन्द केजरीवाल के रूप में आज एक समर्पित और ईमानदार नेता देश को मिला है और निश्चित तौर पर अब देश कि राजनीती में सुचिता आयेगी और गंदी राजनीती का सफाया होगा देश में झाड़ू फिरेगा और गंदी राजनीती को साफ़ करके परिवर्तन का दिया जलेगा .जनता का काम होगा नेता गण सादगी को अपनाएंगे और देश एवं जनता कि सेवा निस्स्वार्थ भावना से करेंगे विशेस सुविधाओं को तिलांजलि देंगे और राजनीती में परिवर्तन आएगा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply