Menu
blogid : 8115 postid : 644179

आम आदमी पार्टी को विदेशों से पैसा

aarthik asmanta ke khilaf ek aawaj
aarthik asmanta ke khilaf ek aawaj
  • 166 Posts
  • 493 Comments

पिछले दिनों देश के गृह मंत्री शिंदे ने आम आदमी पार्टी के ऊपर यह आरोप लगाया है कि उनको विदेशों से हवाला के जरिये पैसा आ रहा है इसकी जांच की जा रही है क्या कांग्रेस कभी देश कि जनता को बताएगी कि उनकी पार्टी के पास जो हजारों करोड़ रूपये आ रहे हैं वह पैसा किसने उनको दिया है और कहाँ से आ रहा है कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं ने तो लाखों करोड़ का घोटाला कर रखा है और घोटालों का पैसा यह पार्टी और इनके नेता विदेश के स्विस बैंक में रख देते हैं कभी इसकी चर्चा या जांच क्यूँ कांग्रेस नहीं करा रही है कांग्रेस पार्टी ने २००४ के चुनाव के समय देश कि जनता से वादा किया था कि अगर वे चुनाव जीत जाते हैं और उनकी सरकार देश में बनती है तो सबसे पहले यह पार्टी विदेश में पड़ा भारत वर्ष का काला धन देश में वापस लायेंगे, दुर्भाग्य से ऐसा वादा बी. जे. पी. ने भी कीया था पर ये दोनों राष्ट्रिय पार्टियां पिछले १० सालों में इस पैसे को वापस नहीं ले आयीं और लाती भी कैसे ? जब इन्हीं नेताओं के ही पैसे विदेश में रखे हुए हैं तब कभी यह पैसा वापस आएगा भी क्या ?. कभी नहीं आएगा यह जनता के समझ से परे है कि किस बिना पर कांग्रेस के मंत्री ऐसा बयान दे रहें हैं क्या उनको यह सत्य मालूम नहीं है अब तक जनता को बहुत मूर्ख बना लिया है इन दोनों राष्ट्रिय पार्टियों ने अतः जनता अब इनको सबक जरुर सिखाएगी आज जनता खासकर दिल्ली कि जनता पीने के पानी के लिए तरस रही है जीवन जीने के लिए सबसे जरूरी पानी है उसकी ब्यवस्था तो यह सरकार कर नहीं पायी और मजे कि बात यह है पानी उपलब्ध है पर यहाँ जल माफिया हाबी है पानी उनके कब्जे में है पानी के टैंकर पूरे दक्षिण पश्चिम दिल्ली में घूम रहे हैं पर बिना पैसा दिए वह पानी लोगों को नहीं मिलता इन नेताओं और पार्टियों का बस चलेगा तो ये साँस लेने के लिए हवा भी लोगों को नहीं लेने देंगे और कहते हैं हमने बहुत विकास कर दिया है दिल्ली में जितना विकास हुवा उतना कहीं नहीं हुवा हम भी कहते हैं दिल्ली में विकास हुवा पर साथ ही लाखों के काम के ऊपर करोड़ों खर्च किये गए और भ्रष्ट अधिकारीयों एवं भ्रष्ट नेताओं की जेब में पैसे गए, मारी गयी गरीब जनता जो इस कमर तोड़ महंगाई से जूझ रही है यह महंगाई भ्रष्टाचार की ही देन है . कहाँ से गैस खरीदे कहाँ से प्याज और आलू ख़रीदे कहाँ से पानी ख़रीदे कभी इस ओर भी ध्यान देना होगा चुनाव होने वाले हैं फिर यही पार्टियां जनता से झूठे वादे करके वोट मांगेगी अब जनता ने सोचना है क्या फिर भी इन्हीं लुटेरों को वोट देकर जिताना है जो सी. बी. आई के दम पर देश कि सरकार चलाती रही है अपराधियों के साथ गलबहियां लगाकर जनता को सताकर देश पर राज करती रही है और कहती है इस देश में लोकतंत्र है इसको ही लोकतंत्र कहते हैं क्या ? नहीं इसको लूट- तंत्र कहते हैं और इस बार जनता और लूटने की इजाजत इन पार्टियों को नहीं देगी और दिल्ली कि जनता आम आदमी पार्टी को ही जीत दिलाएगी जिसने जनता से वादा किया है सभी घरों को ७०० लीटर पानी दिलाएगी , आम आदमी पार्टी के नेता लाला बत्ती गाड़ियों में नहीं चलेंगे , बड़े बंगलों में नहीं रहेंगे और जानत का काम जनता की मंजूरी से करेंगे बिना काम किये बिल का भुगतान नहीं करेंगे कमीशन सिस्टम समाप्त करेंगे सस्ती बिजली देंगे , महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार को ख़तम कराएँगे , पुलिस को जवाबदेह बनाएंगे पुलिस जनता की सुरक्षा सम्हालेगी नेता की सुरक्षा के लिए पुलिस बल को गठित नहीं किया गया था आज कांग्रेस एवं बी जे पी के नेता जनता के नेता नहीं कहे जा सकते जो अपनी सुरक्षा का ही ध्यान रख रहें हैं जनता मरे जिए अपनी बला से.आम आदमी के पास पैसा जानत द्वारा दिया गया पैसा है कार्पोरेट घरनों का पैसा नहीं है जो सरकार जाँच करने चली है ..

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply