Menu
blogid : 8115 postid : 619349

क्या बिहार की राजनीति से राजद का पत्ता साफ़ हो जाएगा ?

aarthik asmanta ke khilaf ek aawaj
aarthik asmanta ke khilaf ek aawaj
  • 166 Posts
  • 493 Comments

राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादव को चाईबासा कोर्ट ने ५ साल की कैद और २५ लाख जुरमाना की सजा सुनाया है अभी लालू यादव जेल में हैं पर यह फैसला निचली अदालत के द्वारा किया गया है और इस फैसले को चुनौती देने की तैयारी लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कर रखी है अतः अभी यह तय करना मुश्किल है की लालू जी सचमुच जेल में ही रहेंगे और अगर किसी कारन से वे जेल में रहते भी हैं तो वे अपनी पार्टी को जेल में रहकर बखूबी चला सकते हैं क्यूंकि वे जब पहली बार जेल गए थे तब सबसे पहले तो उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को बिहार का मुख्य मंत्री बना दिया था तब भी आर जे डी में राबड़ी देवी से काबिल लोग उनकी पार्टी में थे अतः लालू जी एकदम कांग्रेस की राह पर चल रहें हैं और कांग्रेस की तर्ज पर जब राहुल गाँधी देश चलाने की बात सोंच रहें हैं तब लालू के बेटे तेजस्वी क्यूँ कर राजद को नहीं चला सकते अतः राजद सम्हला ही रहेगा .
लालू जी को चारा घोटाले में सजा का एलान हुवा है और वे झारखण्ड की विरसा मुंडा जेल में बंद हैं वहां जेल के अन्दर भी उनकी भरपूर खातिर तवज्जो हो रही है वे बड़े आराम से जेल में समय काट रहें हैं और उनको जेल की आदत है रही बात बिहार की राजनीति की तो इतनी जल्दी राजद का बिहार से पत्ता साफ़ नहीं होनेवाला सबको पता है लालू जी किंग मेकर रहें हैं और ४ सांसदों के बल पर वे कांग्रेस के लिए आक्सीजन का काम करते रहें हैं हालाँकि आज सभी पार्टियां मौका परस्त हैं अब इस समय कांग्रेस क्या करेगी ? कांग्रेस को आज जदयू का समर्थन प्राप्त है अतः कांग्रेस अभी सेफ है लालू जी के जेल जाने से लालू जी का तो जरुर कुछ नुकसान होगा पर उनकी पार्टी बनी रहेगी .
जब से केंद्र में बैठी कांग्रेस की सरकार ने बिहार को विशेस राज्य का दर्जा देने का आश्वासन दिया है और मदद के रूप में १२ हजार करोड़ देने की घोषणा की है तब से नितीश काफी आश्वस्त हैं और जो पार्टी यानि जदयू कांग्रेस के विरोध से जन्मी है वही पार्टी आज नीतियों से समझौता करके कांग्रेस के गोद में बैठ गयी है इन नेताओं एवं पार्टियों का कोई सिधांत नहीं होता इस सच्चाई को इस देश की जनता जान चुकी है और नितीश की पार्टी जदयू की करारी हार आने वाले लोकसभा चुनाव में होने वाली है १७ सालों तक भारतीय जनता पार्टी के एन डी ए में शामिल रहने के बाद उनका बीजेपी से अलग हो जाना और कांग्रेस का साथ देना, मौका परस्ती नहीं तो और क्या है? उनको बिहार या बिहार की जनता से कुछ लेना देना नहीं और भ्रष्टाचार नितीश के राज में चरम सीमा पर रहा है हाँ उनका भ्रष्टाचार उजागर नहीं होता उनका तरीका अलग है उन्होंने सबको समझा रखा है चोरी करो पर पकडे ना जाओ ,अगर पकडे गए तब मैं नहीं छोडूंगा और दिखावे के लिए दो चार भ्रष्ट लोगों की संपत्ति कुर्क करके उसमें विद्यालय खोल दिया ताकि नितीश को लोग भ्रष्टाचार विरोधी समझने लगें .रही बात राजद को सम्हालने की , तो राजद को लालू के बेटे तेजस्वी यादव सम्हाल लेंगे जैसे कांग्रेस को राहुल गाँधी सम्हाल रहें हैं
यु पी ए गठबंधन का पुराना साथी होने के नाते राजद को कई फायदा नहीं मिलने वाला कांग्रेस पार्टी का इतिहास है काम निकालो और फिर दूध में गिरी मखी की तरह बहार निकल फेंको हालाँकि इस विषय पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी अभी लालू जी के लिए अपील का रास्ता खुला है और अपने देश की न्याय ब्यवस्था बिकाऊ है लालू जी न्याय खरीद लेंगें चारा घोटाला का पैसा पड़ा है आखिर १७ साल तक लालू जी भारतीय राजनीति में रेल मंत्री के अलावा राष्ट्रिय राजनीति में छाये रहे हैं और जब लालू जी रेल मंत्रालय भी सम्हाले थे जिस रेल मंत्रालय में एक तबादले के लिए १० करोड़ देने पड़ते हैं फिर लालू जी अपने ज़माने , में कितने ही तबादले और मनचाहा पद लोगों को दिया होगा .पैसा लालू जी के पास अथाह है न्याय बिकता है खरीद लेंगे जिस देश में जज बिकाऊ हैं न्याय बिकाऊ है कोई क्यूँ नहीं क्ल्हीद लेगा माफ़ कीजियेगा जो दिखाई दे रहा है वही मैं लिख रहा हूँ और यह मेरे विचार हैं जो आज की दशा को देखकर रोके नहीं रुकते . .

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply