Menu
blogid : 8115 postid : 73

सी बीआई का सच

aarthik asmanta ke khilaf ek aawaj
aarthik asmanta ke khilaf ek aawaj
  • 166 Posts
  • 493 Comments

आय से अधिक सम्पति मामले की जाँच में सीबीआई को फटकार यह खबर क्या बयां करती है ? “माया को क्लीनचिट ” कांग्रेस पार्टी जो अब सर्कार में काबिज है हमेशा से सीबीआई का इस्तेमाल अपने राजनितिक फायदे के लिए करती आई है यह सत्य सारा देश एवं सारा संसार जानता है और जब अन्ना हजारे टीम ने जन्लोक्पल में सीबीआई को सवतंत्र करने का प्रस्ताव रखा तो कांग्रेस समेत अन्य बिपक्छी पार्टियों ने भी इसका समर्थन नहीं किया क्यूंकि सत्ता मिलने के बाद उसने भी यही करना है अब ऐसे में कोई अदालत सीबीआई पर ही इल्जाम लगाये तो इसे क्या कहेंगे यह तथ्य जग जाहिर है की सीबीआई केवल सरकार के इशारे पर हीं काम करती है और उसका इस्तेमाल दोषियों को सजा दिलाने में कम राजनितिक जोड़ तोड़ में ज्यादा होता रहा है और मायावती को क्लीन चिट मिलना उसीका परिणाम है चुकी मायावती और मुलायम जो दोनों ही आय से अधिक सम्पति मामले में कानून के घेरे में हैं वे दोनों आज सर्कार का समर्थन कर रहे हैं और प्रणब दादा जो की राष्ट्रपति उम्मीदवार हैं उनका भी समर्थन इसी कारन से कर रहे हैं अतः अब वक्त आ गया है अन्ना टीम फिर से जंतर मंतर पर बैठे और देश की जनता को सर्कार और सीबीआई का सच बताये वर्ना न काला धन कभी वापस आएगा न कभी घोटाले बंद होंगे और देश की कल्याणकारी योजनायें इन भ्रष्टाचारियों की भेंट चढ़ जाएँगी गरीब यूँ ही पिसता रहेगा उसको न न्याय मिलेगा न रोटी नसीब होगी महंगाई यूँ हीं बढती रहेगी और न्यायालयों से भ्रष्ट लोग यूँ ही बरी होते रहेंगे इस देश में उच्च न्यायलय और हाई कोर्ट के फैसले भी अब सरकारी इशारे से होने लगे हैं और न्यायलय की निस्पक्छ्ता पर भी शक होने लगा है जब ऐसे फैसले देश की जनता को देखने सुनने को मिल रहे हैं सी बी आई को भी अपना बयां देकर अपने पक्छ को जनता के सामने रखना चाहिए और ऐसी सर्कार का साथ देना जनता से गद्दारी ही कहा जायेगा इसलिए उनको अपनी गरिमा बचाने के लिए तथ्यों को जनता के सामने रखना चाहिए वर्ना वे भी उतने दोषी कहे जायेंगे जितने भ्रष्ट नेता और मंत्री

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply